Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने रिटर्निंग ऑफीसर कक्ष का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश।


 उमरिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव अंतर्गत बनाये गए रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष का किया औचक निरीक्षण,अभ्यार्थियों को दिए जाने वाले नामांकन फॉर्म मतदाता सूची,शिकायत शाखा की ली जानकारी दिए आवश्यक निर्देश।



उमरिया।विधानसभा निर्वाचन को लेकर उमरिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश वैद्य ने शनिवार को जिले की दोनों विधानसभाओं के लिए बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले नामांकन फॉर्म सहित मतदाता सूची,प्रस्तावक समर्थक और अन्य आवश्यक दस्तावेजो के अलावा कक्ष में आवश्यक उपकरणों दस्तावेजो का बारीकी से निरीक्षण करते हुए निर्वाचन संबंधी समस्त नियमो का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों की ओर से निर्वाचन में गड़बड़ियों के लिए बनाए गए शिकायत पोर्टल सी-विजिल कक्ष का भी निरीक्षण किया और प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं बता दें विधानसभा निर्वाचन के तहत आज से नामांकन की तिथि आरंभ हो चुकी है 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।



(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ