उमरिया में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले माफ़ियायों पर बड़ी कार्यवाही,दर्जन भर ठिकानों पर आबकारी विभाग की दबिश,नष्ट कराया गया सैकड़ो क्विंटल महुआ लहान,जीवनदायिनी उमरार नदी के किनारे चल रहा था कच्ची शराब का गोरखधंधा।
उमारिया।जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली उमरार नदी के किनारे शराब माफ़ियायों द्वारा बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का निर्माण कर बेचा जा रहा था,जिले में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत रविवार की शाम आबकारी विभाग ने नदी के किनारे चल रहे कच्ची शराब के इस अड्डे पर दलबल के साथ दबिश दी मौके पर कच्ची शराब के दर्जन भर अड्डे मिले जहां सैकड़ो लीटर कच्ची शराब और सैकड़ो क्विंटल महुआ लाहन मिला जिसे विभाग ने नष्ट कराया हालांकि मौके से आरोपी फरार हो गए थे विभाग ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है,बता दें बीते कई वर्षों से जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली उमरार नदी के किनारे किनारे कच्ची शराब का बड़े पैमाने पर निर्माण और व्यापार किया जा रहा था और शराब निर्माण के बाद जो रासायनिक पदार्थ अवशेष निकलता था माफ़ियायों द्वारा उसे भी नदी दाल4 दिया जाता था जिससे नदी में प्रदूषण के साथ-साथ लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा बढ़ रहा था,बता दें उमरार नदी के पानी से उमारिया सहित आसपास के आधा सैकड़ा गांवों के ग्रामीण पेयजल से लेकर निस्तार तक के लिए उपयोग करते हैं ऐसे में नदी के प्रदूषण से मानव जीवन को भी खतरा उत्पन्न हो रहा था।
(ब्यूरो रिपोर्ट-करंट न्यूज़)
0 टिप्पणियाँ