Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनावी चौपाल कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में जुटे युवा टीम के लोग।



उमरिया।मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उददेष्य से जिले की सक्रिय युवाओं की   युवा टीम  उमरिया के द्वारा चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान करने जागरूक कर रहे। इसी कड़ी में आज युवाओं की टोली ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में  चौपाल के माध्यम से मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। चौपाल में "चुनाव है लोकतंत्र की शान वोट देकर करो इसका सम्मान" जैसे अन्य मतदान के संबंध में स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया।


टीम लीडर हिमांशु तिवारी व उनकी टीम के  द्वारा डोर टू डोर जाकर और महिला मतदाताओं को मतदान की मेहंदी लगाकर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि 18 वर्ष के बाद वोट डालने का अधिकार प्राप्त हो जाता है, लोकतंत्र की सफलता तभी होगी जब लोग मतदान करेंगे। देश की प्रगति के लिए सबको मिलकर वोट देना चाहिए। मतदान करना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी।इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,ज्योति कोल,अंकित गौतम, राहुल सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।



(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ