प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अचार संहिता लागू होने के बाद उमरिया में प्रशासन और पुलिस ने निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च,लोगों को चुनावी अचार संहिता के नियमो की प्रदान की गई जानकारी,
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी कायदों को जनता को समझाने और लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार की शाम जिला मुख्यालय के गांधी चौक से फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया,फ्लैग मार्च में जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एसपी निवेदिता नायडू समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में जवान शामिल हुए,इस दौरान माइक से अलाउंस कर आम जनता को चुनावी अचार संहिता के दौरान लागू नियमो की जानकारी दी गई साथ ही लोगो से अचार संहिता के पालन की अपील भी की गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ