उमरिया ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा है कि जिले में विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के उपरांत विधानसभा चुनाव के संचालन एवं शांति व्यवस्था हेतु जिले में संचालित समस्त डीजल, पेट्रोल पंप विक्रेता अपने डीजल, पेट्रोल पंपो में पेट्रोल, डीजल की पर्याप्त उपलब्धता एवं निर्वाध्द आपूर्ति सुनिश्चित करेगे। विधानसभा निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए समस्त पेट्रोल, डीजल पंपों पर निकलने योग्य पांच हजार लीटर एवं पेट्रोल दो हजार लीटर निर्वाचन अवधि समाप्त होने तक रिजर्व स्टाक रखेगे ।
उन्होने कहा है कि रिजर्व स्टॉक डीजल, पेट्रोल निर्वाचन कार्यालय व्दारा जारी पर्चियों के आधार पर प्रदाय करेगे । राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारो को पेट्रोल पंपों से विक्रय किए गए डीजल, पेट्रोल का कैश मेमो अनिवार्य रूप से प्रदाय कर पृथक से लेखा संधारित करें एवं आवश्यकता पडने पर जानकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेगे । आदेश का उल्लंघन किए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ