उमरिया- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम में ब्लॉक करकेली एवं पाली के लगभग 90 टीचरों का दो दिनों से प्रशिक्षण समापन हुआ । प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षक नीलम दुबे केपी सिंह , श्री कनौजिया , मुकेश जैतवार के माध्यम से दिया गया ।
प्रशिक्षण में उमंग स्कूल हेल्थ में बैलेंस कार्यक्रम का क्रियान्वयन एवं रणनीति किशोरावस्था की समझ विशेषताएं जीवन कौशल पोषण मानसिक स्वास्थ्य निश्चयात्मक संवाद किशोर किशोरियों के जीवन एवं प्रजनन स्वास्थ्य स्ती आरटीआई एचआईवी पर बात की गई एवं समझ बनाई गई ।
प्रशिक्षण को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि आपकी बातों के माध्यम से व्यक्ति एवं समाज को हम बदल सकते हैं । जमीनी स्तर पर सच्ची श्रद्धा एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करें ताकि आने वाला भविष्य छात्र-छात्राएं अपने जीवन में एक सही दिशा देश को दे सके । कलेक्टर व्दारा उपस्थित प्राचार्य को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह गौर के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम किशोर किशोरियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल आधारित गतिविधियों के ज्ञान प्राप्त होने के पश्चात वह अपने निर्णय सही दिशा में ले सकेंगे । उन्होंने बताया कि उमंग गार्डन के अनुसार प्रत्येक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें एवं रिपोर्टिंग भी करें डॉ वी एस चंदेल साइकैटरिस्ट के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को विभिन्न मानसिक रोगों के बारे में अवगत कराया गया जिसमें सही निर्णय लेने हेतु लोगों के पहचान करने में आसानी होगी । प्रशिक्षण में प्राचार्य का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया जिसमें एएनएम प्रीति सिंह अंजू यादव एवं उषा कार्यकर्ता राघवी रौतेल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट )
0 टिप्पणियाँ