उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा से भ्रष्टाचार,विस्थापन और बांधवगढ़ की समस्या को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जायेंगे राधेश्याम काकोडिया,जिला न्यायालय में पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत में किया खुलासा,पुलिस के ऊपर हिंसा एवं मारपीट के आरोप में जिला जेल में बंद है गोंगापा नेता राधेश्याम काकोडिया।
उमरिया।ज़िला जेल में बंद गोंगपा नेता राधेश्याम काकोडिया ने मानपुर विधानसभा में भ्रष्टाचार,बांधवगढ़ और विस्थापन की समस्या को लेकर जनता के बीच वोट मांगने की बात कही है,बुधवार को जेल से जिला न्यायालय में पुलिस गोंगपा नेता को पेशी पर लेकर आई थी जहां वापसी के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया की संविधान में प्रदत्त अधिकारों के तहत उन्होंने जिला न्यायालय में जेल में बंद रहते हुए विधानसभा का चुनाव लडने का आवेदन दिया था जिस पर न्यायालय ने उन्हें अनुमति दी है और वे शीघ्र ही मानपुर विधानसभा से विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे,
सुनिए क्या कहा राधेश्याम काकोडिया ने
राधेश्याम ने दावा किया है की मानपुर क्षेत्र की जनता वर्तमान सरकार के राज पीड़ित और शोषण का शिकार है लिहाजा चुनाव में उन्हें वोट करेगी,बता दें समाज में हिंसा फैलाने,पुलिस के साथ मारपीट सहित कई धाराओं में राधेश्याम काकोड़िया जेल में बंद है और गोंगपा ने उन्हें मानपुर विधानसभा से उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ