उमरिया । भारत निर्वाचन आयोग व्दारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में अभ्यर्थियों व्दारा दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संबंधित सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ के राहुल तिवारी की उपस्थिति में रिटर्निग आफीसर अमित सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर के सामान्य प्रेक्षक रामकुमार गौतम की उपस्थिति में रिटर्निग आफीसर कमलेश पुरी व्दारा संवीक्षा की गई ।
संवीक्षा के उपरांत 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए जिसमें शिवनारायण सिंह भारतीय जनता पार्टी, सावित्री सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, जगदीश सिंह विंन्ध्य जनता पार्टी, बाला सिंह टेकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, माधुरी सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, राजभान सिंह पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, सावित्री उर्फ मम्मी कोल सपाक्स पार्टी, कांती देवी मरावी निर्दलीय तथा चमरू कोल निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र शामिल है।
इसी तरह 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 अभ्यर्थियों व्दारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे, संवीक्षा के पश्चात रिटर्निग आफीसर 90 मानपुर व्दारा अमरकोल आम आदमी पार्टी का नाम निर्देशन पत्र रिजेक्ट कर दिया गया है । अब विधानसभा क्षेत्र मानपुर में 14 अभ्यर्थी शेष बचे है जिसमें उषा कोल आम आदमी पार्टी, तिलक राज सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, मीना सिंह भारतीय जनता पार्टी, अन्नू कोल सपाक्स पार्टी, राज कुमार बैगा विंन्ध्य जनता पार्टी, राजेंन्द्र बैगा पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, राधेश्याम कुकोडिया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, शंभू सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, छत्रपति निर्दलीय, देवलाल निर्दलीय, बिन्दे सिंह निर्दलीय, रेखा कोल निर्दलीय, रोशनी सिंह धुर्वे निर्दलीय एवं सीमा सिंह निर्दलीय शामिल है ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ