उमरिया कोतवाली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नशे के अवैध व्यापार पर की बड़ी कार्यवाही ₹160000 की लागत का अवैध मादक पदार्थ गांजा को किया जप्त आरोपी ने अपने खेत पर लगा रखा था 65 नग गांजे का पेड़।
उमरिया कोतवाली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नशे के अवैध व्यापार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सेमरिया ग्राम से लगभग ₹160000 की लागत का 65 नग गांजे के पौधे को जप्त किया है दरअसल उमरिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थीं की सेमरिया निवासी शिवप्रसाद कोल अपने खेत पर गांजे की खेती कर रखा है जिसके बाद उमरिया कोतवाली पुलिस हरकत में आई और सेमरिया निवासी शिव प्रसाद कोल के खेत पर दबिश दी जहा पर लगभग 15 से 16 फिट के 65 नग गांजे के पौधे आरोपी के खेत में लगे मिले जिसे जप्त किया है और आरोपी शिव प्रसाद कोल पर एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
0 टिप्पणियाँ