उमरिया । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन व्यय पर सतत निगरानी रखने हेतु विधानसभा स्तर पर वीडियो व्यइंग टीम का गठन किया है। टीम में 89 बांधवगढ विधानसभा के लिए मनीषा काण्ड्रा जिला प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन, कामना त्रिपाठी जिला प्रबंधक एन आर एल एम जिला पंचायत उमरिया तथा 90 मानपुर के लिए माधुरी शुक्ला प्रबंधक एन आर एल एम जिला पंचायत तथा सविता परस्ते संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के दिवस से मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व तक कलेक्ट्रेट कार्यालय उमरिया के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 28 में उपस्थित रहकर आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु व्ही एस टी दल से राजनैतिक पार्टी, अभ्यर्थी के आम सभाएं वीडियो ग्राफी की सीडी प्राप्त कर वीडियो ग्राफी की जांच करना सुनिश्चित करें ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ