वरिष्ठ IAS राजीव शर्मा ने दिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन,राज्य शासन ने दी मंजूरी,केंद्र की स्वीकृति का है इंतजार,भिंड से विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास।
उमरिया।शहडोल संभाग के कमिश्नर वरिष्ठ आईएएस राजीव शर्मा ने शासन से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया है, जिसे राज्य शासन ने स्वीकार कर केंद्र को भेज दिया है । विधानसभा क्षेत्र चुनाव के ठीक पूर्व वरिष्ठ आईएएस द्वारा वीआरएस लिए जाने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और कयास लगाया जा रहा है राजीव शर्मा भिंड जिले की भिंड विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकिट पर चुनाव लड़ सकते हैं । जानकार बताते हैं वीआरएस लेने के पूर्व कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें विधानसभा टिकट का पक्का भरोसा दिया है । राजीव शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस और नागरिकों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में सेवा के नये अवसर तलाशने का समय आ गया है । राजनीतिक संबद्धता के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, दरवाजे खुले हैं, कुछ दिनों में खुलासा हो जायेगा । यद्यपि वीआरएस की खबर सार्वजनिक होने और राजीव शर्मा के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद राज्य शासन ने उन्हें शहडोल कमिश्नर पद से स्थानांतरित कर भोपाल में सचिव मध्यप्रदेश शासन के पद पर पदस्थ कर दिया है।
कलेक्टर ने किया स्वागत
शहडोल से भोपाल स्थानांतरित होने के बाद वरिष्ठ IAS राजीव शर्मा शहडोल से भोपाल के लिए गुरुवार को ही रवाना हो गए । उमारिया सर्किट हाउस में वी अल्प समय के लिए रुके जहां उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एसपी निवेदिता नायडू और सीईओ, जिला पंचायत इला तिवारी, तहसीलदार बाँधवगढ बाल कल्याण समिति उमरिया के अध्यक्ष दिव्यप्रकाश गौतम, वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष कीर्ति सोनी, ब्राह्मण सभा के राहुल अग्निहोत्री, ऋषि भट्ट, सहर्ष अग्रवाल, साजिद अली आदि मौजूद रहे
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ