Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान हमारा कर्तव्य और दायित्व भी है- जिला निर्वाचन अधिकारी

 

 शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त लोकतंत्र के सजग प्रहरी बने मतदाता- सीईओ जिला पंचायत

उमरिया 14 अक्टूबर- लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान दिवस पर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आहुति दें, मतदान हमारा अधिकार ही नहीं दायित्व भी है, हम सब शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त कर धुप खडा तथा उमरिया जिले का नाम पूरे देश में रोशन करे, यह विचार जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने ग्राम धुप खडा में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मर काम, एस डी एम टी आर नाग, नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, सहायक नोडल अधिकारी रवींद्र शुक्ल, सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि पूर्व के चुनावों में इस मतदान केन्द्र के मतदाताओं ने 90 प्रतिशत मतदान कर सजग मतदाता बनने का परिचय दिया है, अबकी बार 2023 के विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को सभी मतदाता मतदान अवश्य करें तथा पूरे देश में नाम रोशन करे, इस कार्य में स्कूली बच्चे अहम भूमिका निर्वहन करें।

 कार्य क्रम का शुभारंभ मानव श्रृंखला के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ किया गया, इसके बाद अतिथियों ने जिले के शुभंकर बघेसुर बाबा की पूजा अर्चना की। उन्होंने ब्रांड एम्बेसडर रामू बैगा, रामावतार बैगा, मुन्नी बाई, फूल बाई बैगा का स्वागत किया। शिविर में स्थानीय कलाकारों ने शैला नत्य,मनोज रैदास ने मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी शिविर के आयोजन में एन आर एल एम, जन अभियान परिषद, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा बीएलओ, पंचायत सचिव, पटवारी की प्रमुख भूमिका रही

 कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान की सामूहिक शपथ दिलाई गई, ग्रामीणों ने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के हर संभव प्रयास करने की बात कही, कार्यक्रम का संचालन मास्टर टेनर शुशील मिश्रा तथा संजय पाण्डेय ने किया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ