सभी मास्टर ट्रेनर निर्वाचन आयोग के प्रावधानों का भली भांति अध्ययन कर मतदान दलों को प्रशिक्षित करें -उप जिला निर्वाचन अधिकारी
उमरिया - निर्वाचन में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को अपने दायित्वों का भली भांति ज्ञान होना चाहिए तथा मतदान केंद्र में पूरी निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। मतदान दलों के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है सभी मास्टर ट्रेनर्स निर्वाचन आयोग के नये निर्देशों सहित मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का विधिवत अध्ययन करें तथा प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को प्रशिक्षित करें। प्रशिक्षण व्यवहारिक एवं प्रायोगिक होना चाहिए । प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान करने के साथ ही प्रशिक्षण में बताई गई बातों से संबंधित प्रश्न भी किए जाने चाहिए। यह निर्देश अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कलेक्टर सभागार में आयोजित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में दिए।
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने जिला मास्टर ट्रेनर को बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी 1,2 एवं 3 को उनके कर्तव्यो एवं दायित्वों से संबंधित जानकारी दी जाएगी । निर्वाचन सामग्री का वितरण शासकीय पालीटेक्निक उमरिया से किया जाएगा। सामग्री प्राप्त करने के पश्चात सभी दल सामग्री का सूची के अनुसार मिलान कर लें इसके पश्चात जिला प्रशासन व्दारा उपलब्ध कराए गए वाहन से संबंधित मतदान केंद्र के लिए रवाना होगे। मतदान केन्द्रों पर पहुंचने के पश्चात मतदान दिवस के पूर्व की तैयारी, मतदान केंद्र पर चस्पा किए जाने वाले आदेश, बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित कर लें। मतदान दिवस के दिन प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा जो सायं 6 बजे तक चलेगा। सबसे पहले माकपोल किया जाएगा। माकपोल के दौरान अभ्यर्थियों के अभिकर्ता का उपस्थित रहना जरूरी है। इस दौरान उन्होने भारत निर्वाचन आयोग के नये निर्देशों मतलेखा तैयार करने, मतदान समय के पश्चात मतदान केंद्र पर मतदाता होने की स्थिति में पर्ची प्रदान करने तथा विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को निर्धारित लिफाफों मे रखकर संधारित करने एवं मतदान दल व्दारा मतदान सामग्री जमा करनें के सबंध मे जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डा अभय पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय व्दारा शंकाओ का समाधान किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ