Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राजीय चेन स्नेचर गिरोह के दो सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार,


थाना कोतवाली पुलिस विदिशा को चेन स्नेचिंग करने वाले 20 हजार रूपये के ईनामी अंतर्राज्यीय चेन स्नेचर गिरोह को गिरफ्तार करने एवं 6,20,000 रूपये का मशरूका जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

विदिशा।थाना कोतवाली विदिशा पुलिस को पुलिस अधीक्षक विदिशा दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिहं राजपूत व उनकी टीम को विगत सप्ताह मे चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर लूट की गई गले की चेन बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।

थाना कोतवाली विदिशा अंतर्गत विगत हनुमान मंदिर के पास वाले रास्ते से आगे मुखर्जी नगर से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फरियादिया के गले से सोने की चेन मय लोकेट छीनकर भाग गये व गौशाला के पास बिठ्ठल नगर से एक मोटरसायकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फरियादिया के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये रिपोर्ट पर थाना कोतवली मे अप. क्र. 596/23 धारा 392 भादवि व अप. क्र. 606/23 धारा 392 भादवि अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिये गये ,उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा प्रकरण मे फरार आरोपियो की शीघ्र धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया एवं आरोपी गणो की गिरफ्तारी हेतु नगद 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित किया गया,टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर प्रकरण के आरोपियो की तलाश की गई ,प्रकरण मे दिनांक 17.10.23 को मुखबिर सूचना पर संदेही गुलाम उस्मानी पिता शाहबुद्दीन उम्र 30 साल नि. डीगेट तेलीपाड़ा मथुरा उ.प्र. एवं आरोपी अर्जुन सौराष्ट्री पिता विक्रम उम्र 27 साल नि. लामाखेड़ा भोपाल को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जिन्होने विदिशा मे 02 लूट की घटना एवं भोपाल मे लूट की घटना करना स्वीकार करने पर आरोपीगणो से लूट का माल कुल 04 नग सोने की चेन व 01 सोने का पेंडिल बरामद कर आरोपियो से लूट मे प्रयुक्त एक बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाईकिल, दो चाकू जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया एवं घटना स्थल की तस्दीक करायी गई मामले की विवेचना जारी है ।
आरोपियों के पास से पुलिसने 03 सोने की चेन,एक सोने का पेंडिल, एक मोटरसाईकिल पल्सर,दो मोबाईल,दो चाकू,1200 रूपये नगद कुल कीमती करीब 6 लाख 20 हजार रूपये,चेन स्नेचिंग को अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपियों में  गुलाम उस्मानी पिता शाहबुद्दीन उम्र 30 साल नि. लामाखेड़ा भोपाल (म.प्र.) मूल निवासी डीगेट तेलीपाड़ा थाना गोविंदनगर जिला मथुरा एवं अर्जुन सौराष्ट्री पिता विक्रम उम्र 27 साल नि. लामाखेड़ा भोपाल (म.प्र.) आरोपी गुलाम उस्मानी एवं अर्जुन सौराष्ट्रीय आदतन अपराधी हैं अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गणों के विरुद्ध पूर्व में भी आगरा मथुरा व भोपाल में लूट व हत्या के प्रयास जैसे जगन्य अपराध दर्ज हैं ।

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ