Ticker

6/recent/ticker-posts

अब मोडिफाइड साइलेंसर पर सख्त यातायात पुलिस,पांच वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही।


उमरिया।यातायात पुलिस के द्वारा नगर मुख्यालय में अमानक एवं मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त रुख अपना लिया है,गुरुवार को यातायात प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा पांच वाहन चालकों के विरुद्ध अमानक साइलेंसर का इस्तेमाल करते हुए दो पहिया वाहन चलाते हुए पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की है,यातायात थाना प्रभारी केसी टिवरिने बताया है कि अमानक साइलेंसर का वाहन में उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण कर रहे 05 वाहन चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस कार्यवाही की गई है,पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में थाना यातायात उमरिया पुलिस द्वारा शहर में अमानक साइलेंसर का उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्रमशः उल्लेखित कुल 05 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमे वाहन क्रमांक MP18-MS-6125,MP54-MD-0898,MP54-MA-6522,
MP54-MA-8123,MP54-MB-2269 शामिल हैं यातायात प्रभारी ने समस्त वाहन चालकों एवम आम नागरिकों को यातायात के नियमों का अनिवार्यतः पालन करते हुए वाहन चलाने की समझाइश दी गई उपरोक्त कार्रवाई में थाना यातायात से थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही उमरिया पुलिस आमजन से अपील करती है यातायात नियमों का पालन करें,स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रखें ।



(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ