उमरिया । विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण तथा मतदान पश्चात मतदान सामग्री का संकलन भी यही से किया जाएगा। इसके साथ ही 3 दिसंबर को मतगणना भी शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में होगी ।
भारत निर्वाचन आयोग व्दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु 89 विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक सामान्य प्रेक्षक राहुल तिवारी, विधानसभा 90 मानपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक राम कुमार गौतम व्दारा शासकीय पालीटेक्निक उमरिया का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण एवं संकलन, पार्किग व्यवस्थां, सुरक्षा व्यवस्था , कैन्टीन व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली । इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवमंगल सिंह मरकाम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी आर गायकवाड, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, तहसीलदार नौरोजाबाद अभयानंद, लायजनिंग आफीसर कमलाकर सिंह, सुनेंद्र सदाफल सहित व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ