Ticker

6/recent/ticker-posts

आरक्षक ने बचाई सांप की जान, सीपीआर देते नजर आया आरक्षक


नर्मदापुरम। आपने सीपीआर देकर लोगों की जान बचाते हुए देखा होगा लेकिन एक धामन प्रजाति के सांप को सीपीआर देकर जान बचाई वह भी एक आरक्षक द्वारा जन सेवा को समर्पित पुलिस लोगों की जान तो वह चाहती है लेकिन सेमी मेरी हरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ एक आरक्षक द्वारा मूर्छित अवस्था में एक सांप का रेस्क्यू किया गया साथी सांप को मुंह से कृत्रिम रूप से सांप देकर सांस देकर उसे बचाया गया।

देशभक्ति जनसेवा के लिए कार्य करने वाली पुलिस भी जानवरों की जान बचाती है, इतना ही नहीं वह भी धामन प्रजाति के सांप की जान बचाई। सेमरी हरचंद चौकी में पदस्थ आरक्षक ने एक  सांप को मुंह से सीपीआर देकर उसे नया जीवनदान दिया। सांप को सीपीआर देने की पूरी घटना का वीडियो अन्य साथियों द्वारा बनाया गया जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। पुलिस जवान अतुल शर्मा नर्मदापुरम जिले के सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ है। दरअसल सांप एक पाइप में घुसा बैठा था, जिसके ऊपर कीटनाशक का पानी डालने से वह मूर्क्षित अवस्था में हो गया था और सांस भी नही ले पा रहा था, सूचना मिलने पर पहुंचे आरक्षक ने धामान प्रजाति के सांप को सीपीआर दिया और उसे नया जीवन दान दिया । 


आरक्षक शर्मा के अनुसार वह 12 कक्षा में जब से ही सांपो का रेस्क्यू करते आ रहे है, उन्होंने बताया की उनकी दशहरा की ड्यूटी में लगे हुए थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक मकान में सांप बैठा है। वह उस स्थान पर पहुंचे उससे पहले पाइप में फंसे सांप को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने कीटनाशक दवा को पानी में मिलाकर उसके ऊपर डाल दिया। जिससे सांप मूर्क्षित हो गया । सांप अचैत अवस्था में था। सांप के ऊपर पहले साफ पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की गई लेकिन कीटनाशक निकल जाने के बाद उसे मुंह से उन्होंने सीपीआर दिया। जिसके बाद उसे होश आया उसे पानी भी आरक्षक द्वारा पानी पिलाया जिसे बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ