Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष पिछड़ी जन जाति बैगा बाहुल्य मतदान केंद्र मझगवां में 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु मतदाता आएं आगें

 

मझगवां के मतदाताओं ने ठाना है 100 प्रतिशत मतदान कराना है

विशेष पिछड़ी जनजाति वाले मतदान केंद्र में गत निर्वाचन में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान सुखद अनुभूति देता है - जिला निर्वाचन अधिकारी

उमरिया- भारत निर्वाचन आयोग सतत रूप से लोकतंत्र में हर मतदाता की भागीदारी मतदान के माध्यम से करने पर जोर देता है । विशेषकर ऐसे मतदान केंद्र जहां पिछडी जन जाति बैगा जन जाति के लोग निवास करते है । यह जानकर सुखद अनुभूति होती है कि उमरिया जिले का 100 प्रतिशत अत्यंत पिछड़ी जन जाति बैगा बाहुल्य ग्राम मझगवां के मतदाता पहले से ही इतने जागरूक है कि बिना किसी प्रयास के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों व्दारा मतदान गत निर्वाचनों में किया गया है । उनकी जागरूकता तथा उत्साह को देखते हुए मझगवां मतदान केन्द्र का चयन 100 प्रतिशत मतदान कराने हेतु किया गया है । आज मैं स्वयं अपने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ आप सभी को लोकतंत्र में आस्था रखने तथा मतदान दिवस पर बड़ी संख्या  में मतदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने आया हूं । आपका यह उत्सााह आगें भी बना रहेगा तथा आगामी 17 नवंबर को सभी मतदाता मतदान अवश्य करेंगे।

सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि हम सबको 94 प्रतिशत मतदान को छोड़कर सौ प्रतिशत मतदान करने की अपेक्षा के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ जिला प्रशासन आया है, निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ एवं निशक्त मतदाताओं को घर में मतदान करने तथा गर्भवती एवं धात्री मतदाताओं को लाइन रहित मतदान की सुविधा दी है। आदि योगी रंग मंच के कलाकारों ने डी एल दाहिया के मार्ग दर्शन नुक्कड़ नाटक की तथा स्थानीय कलाकारों ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसी तरह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप की नोडल अधिकारी सहित अन्य जिला अधिकारियों ने सायकल रैली के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान दिवस 17 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने वरिष्ठ पुरूष तथा महिलाओं को सम्मानित किया तथा सौ प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सी ई ओ जनपद पंचायत , नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, सीएमएचओ डॉ आर के मेहरा, डीपीसी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी,  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संजय पांडेय सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोढ़ा निवासी वरिष्ठ नागरिक समय लाल यादव का सम्मान किया। 



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ