Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध मदिरा के 12 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध

 

उमरिया . सहायक आबकारी आयुक्त कीर्ति दुबे ने बताया कि अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक हेतु कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही दौरान वृत्त पाली में ललिता बाई, आमरार के कब्जे से 1 लीटर हाथ भट्टी शराब व 15 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। धन सिंह, औरेरा के कब्जे से 1 लीटर हाथ भट्टी शराब व 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया।  बाबू सिंह , औरेरा के कब्जे से 1 लीटर हाथ भट्टी शराब व 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया।  डोगरिया दफाई झाडियों के पीछे , पाली के नज़दीक से 120 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया।  डोगरिया दफाई झाडियों के पीछे  से 195 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया।  दिनेश बैगा , महरोई के कब्जे से 1 लीटर हाथ भट्टी शराब व 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। रानी बाई, औरेरा के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब व 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। द्रौपती बाई,मलाचुआ के कब्जे से 30 किलो ग्राम महुआ लाहन व 1 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया गया है।

वृत नौरोजाबाद मे लच्छुा कोल, के कब्जे से 12 पाव. देशी मदिरा प्लेधन जब्त किया। पिनौरा तालाब के किनारे से मटकों में 155 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। वृत उमरिया में बिसरती बाई, कोयलारी के कब्जे से 75 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। ज्वालामुखी पम्प हाउस के नज़दीक 13 मटकों में लगभग 390 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। 

कार्यवही दौरान आरोपी के विरुद्ध  म.प्र. आबकरी अधिनियम 1915  की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही कर  कुल 1100 किलो महुआ लाहन व 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 12 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त कर 12 न्यायलीन प्रकरण’ पंजीबद्ध किया । जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 1,12,280 हैं । कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक  दिनकर सिंह तिवारी व हनुमान सिंह के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक कविता सिंह, अंजली गौतम, राजपति प्रजापति, अवध बघेल वविद्या सिंह कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

(अंजनी राय कि रिपोर्ट )

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ