Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान दलो को सामग्री का वितरण 16 नवंबर को शासकीय पालीटेक्निक कालेज उमरिया से किया जाएगा

 

विधानसभावार अधिकारियों, कर्मचारियो की लगाई गई ड्यूटी

उमरिया . कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 89 बांध्वगढ़ एवं 90 मानपुर हेतु मतदान दलों को सामग्री का वितरण प्रातः 6 बजे से शासकीय पालीटेक्निक कालेज उमरिया में किया जाएगा । 

 सामग्री वितरण हेतु ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों को स्ट्रांग रूम से मतदान केंद्रवार निकलवाने हेतु विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ के लिए सतीश सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ एवं विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर के लिए के डी पनिका प्रभारी तहसीलदार मानपुर के निर्देशन में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है । 

 विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ के लिए एस के तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी, लखन सिंह धुर्वे राजस्व निरीक्षक, राकेश मिश्रा सहायक वर्ग-3, महेश पटेल पटवारी, अभिषेक त्रिपाठी पटवारी, अनिल महोबिया सहायक प्रोग्रामर, सुनील विश्वकर्मा डाटा इंट्री आपरेटर, अनिल तिवारी भृत्य, शिव कुमार दुबे भृत्य, रितेश चतुर्वेदी भृत्य,मनीलाल राय भृत्य, चरण सिंह भृत्य शामिल है । 

 इसी तरह 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एस पी कुंभकार उपयंत्री लोनिवि, दुर्गादास पनिका, प्रभात मिश्रा सहायक वर्ग-3 लोक स्वा0 यांत्रिकीय, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी पटवारी, सुदीप सिंह बघेल पटवारी, मोहनकांत चतुर्वेदी पटवारी, पवन त्रिपाठी सहायक प्रोग्रामर, श्याम लाल बैगा भृत्य,भृत्य,राम सुबन पटेल भृत्य, कपिल मलिक भृत्य, लल्लू  बैगा भृत्य एवं शिव प्रसाद तिवारी भृत्य शामिल है । 

 कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है कि 16 नवंबर को समय प्रातः 6 बजे सामग्री वितरण स्थल शासकीय पालीटेक्निक कालेज उमरिया में उपस्थित होकर रिटर्निग आफीसर विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ