उमरिया । अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते 24 घंटे में 6.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 11.7 मिमी, मानपुर में 4.6 मिमी, पाली में 8.4 मिमी, नौरोजाबाद में 9.6 मिमी, चंदिया में 3.6 मिमी, करकेली में 2.9 मिमी तथा बिलासपुर में 4.3 मिमी वर्षा शामिल है ।
जिले में 1 जून से लेकर 30 नवंबर तक कुल 973.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 1115 मिमी, मानपुर में 845.8 मिमी, पाली में 1083.8 मिमी, नौरोजाबाद में 916.8 मिमी, चंदिया में 964.6 मिमी, करकेली में 766.4 मिमी तथा बिलासपुर में 1084.4 मिमी वर्षा शामिल है । जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1130.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें बांधवगढ में 1161 मिमी, मानपुर में 1037.1 मिमी, पाली में 1198.7 मिमी, नौरोजाबाद में 960.4 मिमी, चंदिया में 1207 मिमी वर्षा शामिल है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ