Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में हुआ रिकार्ड मतदान


विगत सभी निर्वाचनों का रिकार्ड टूटा

विधानसभा निर्वाचन 2023 में  जिले मे 78.10 प्रतिशत मतदान हुआ


उमरिया . विधान सभा निर्वाचन 2023 में उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। जिले में विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन 2023 में विगत सभी निर्वाचनों में मतदान का रिकार्ड टूट गया है। इस बार जिले में रिकार्ड मतदान हुआ। 

 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 77.09 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष मतदाता का प्रतिशत 76.10 तथा महिला मतदाता का प्रतिशत 78.13 रहा। इसी प्रकार 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 79.19 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष मतदाता का प्रतिशत 79.26 तथा महिला मतदाता का प्रतिशत 79.12 रहा।      जिले का मतदान प्रतिशत 78.10 रहा। पुरूष मतदाता का प्रतिशत 77.60 तथा महिला मतदाता का प्रतिषत 78.60 रहा। 

विगत विधानसभा निर्वाचनों में वर्ष 2018 में मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 76.81 तथा बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र मे 77.62 प्रतिशत , जिले का मतदान का प्रतिषत 77.5 प्रतिशत था। इसी तरह वर्ष 2013 में मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिषत 70.9 तथा बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र मे 72.6 प्रतिषत, जिले का मतदान का प्रतिशत 71.7  प्रतिषत था। वर्ष 2008 में मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 72.3 तथा बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र मे 74.2 प्रतिशत , जिले का मतदान का प्रतिशत 73.2 प्रतिषत था।

 जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 479731 थी जिसमें से 374348 मतदाताओ ने मताधिकार का प्रयोग किया । जिले में पुरूष मतदाताओ की संख्या 245193 थी जिसमें से 190279 पुरूष मतदाताओ ने तथा जिले में महिला मतदाताओ की संख्या 234176 थी जिसमें से 184067 महिलाओ मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया । बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 116614 पुरूष मतदाताओ में से 92434 पुरूष मतदाताओ ने तथा 112378 महिला मतदाताओ में से 88908 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया । मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 128579 पुरूष मतदाताओ में से 97845 पुरूष मतदाताओ ने तथा 121798 महिला मतदाताओ में से 95159 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ