Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सीईओ जिला पंचायत ने मतदान दलों के मतदान सामग्री वितरण एवं संकलन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

उमरिया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण एवं मतदान पश्चात मतदान दलों के मतदान सामग्री की वापसी का कार्य शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में किया जाएगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने पालीटेक्निक में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर के लिए मतदान सामग्री की पृथक-पृथक व्यवस्था करनें, मतदान दलों को लेकर जाने वाले वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था करने, स्ट्रांग रूम से वितरण स्थल तक सामग्री पहुंचाने हेतु दलों का गठन करनें के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

 मतदान दल में जाने वाले दलों के सदस्य, यदि वाहन लेकर आते है तो उनके पार्किग की पृथक व्यवस्था करने को कहा। आपने कहा कि सामग्री वितरण स्थल पर कैंटीन की भी व्यवस्था की जाए जिससे मतदान दल को सुबह के चाय, नाश्ता आदि की व्यवस्था हो सके । इसी तरह मतदान दल के सदस्य जो दूर क्षेत्रों में पदस्थ है और वे दल मे रवाना होने हेतु एक दिन पहले आते है तो उनके रूकने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। इसी तरह मतदान के पश्चात वापस आने वाले दलों को सामग्री वापसी में किसी भी तरह की परेशानी नही हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी तरह मतदान केंद्र में दलो की जानकारी के लिए सुविधा केंद्र भी बनाया जाए। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ