Ticker

6/recent/ticker-posts

जंगल के राजा पर आई जान की आफत तो भागकर बचाई जान,जंगली हाथी की चिंघाड़ से दहशत में आया बाघ।


मरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी की चिंघाड़ के आगे भागता नजर आया जंगल का राजा बाघ,सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो।

देखे वीडियो



उमरिया।वैसे तो जंगल का राजा बाघ कहा जाता है लेकिन जंगल में कई ऐसे भी जानवर होते हैं जो मौका पड़ने पर बाघ को भी खदेड़ने में पीछे नहीं हटते,ऐसा ही एक रोचक वीडियो उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देखने को मिला है जहां जंगली हाथी बाघ को खदेड़ता हुआ दिखाई दे रहा है,दरअसल भद्रशीला तालाब में जंगली हाथियों का झुंड पानी में मौजमस्ती कर रहे थे उसी दौरान एक बाघ जो हाथी शावक के शिकार के फिराक में था वहां आ पंहुचा,मादा हथिनी के बाघ के इरादे को भांप लिया और तेजी से चिंघाड़ते हुए बाघ की ओर दौड़ पड़ी जिसे देखकर बाघ डरकर मौके से भागने में ही भलाई समझी।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है को काफी लोकप्रिय हो रहा है।


बता दें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते वर्ष 2018 से जंगली हाथियों ने अपना रहवास बना लिया है और इनकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है,बांधवगढ़ में वर्तमान में 60 से अधिक जंगली हाथी विभिन्न इलाकों में अलग अलग झुंडो में विचरण कर रहे हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ