उमरिया । विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को पालीटेक्निक उमरिया में की जानी है । मतगणना के दौरान विधानसभा 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर के ऑनलाईन एवं ऑफलाईन डाटा फीड कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं उनके निर्देषन में कार्य करने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की डियुटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ का आनलाईन डाटा फीड करने हेतु धीरेंद्र सिंह राजपूत डीआईओ एनआईसी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ प्रियंक अग्रवाल सहायक प्रबंधक, रावेंद्र कुमार वर्मा डाटा इंट्री आपरेटर, गणेष यादव डाटा इंट्री आपरेटर, अखिलेष सिंह डाटा इंट्री आपरेटर, दीपक रजौरिया डाटा इंट्री आपरेटर तथा अजय गुप्ता भृत्य की डियुटी लगाई गई है।
इसी तरह 89 बांधवगढ का आफलाईन डाटा फीड करने हेतु गरिमा शर्मा व्याख्याता, पंकज मिश्रा सहायक वर्ग 3 , अविनाष सिंह डाटा इंट्री आपरेटर, जितेंद्र निगम डाटा इंट्री आपरेटर, अनामिका बहेष्वर जिला समन्वयक , मंजू यादव डाटा इंट्री आपरेटर, अमरजीत यादव डाटा इंट्री आपरेटर तथा नारायण सोनी भृत्य की डियुटी लगाई गई है।
इसी प्रकार 90 मानपुर का आनलाईन का डाटा फीड करने के लिए विपिन पाण्डेय मैनेजर ई गर्वनेंस उमरिया को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है , उनके साथ अनुपम त्रिपाठी वरिष्ठ प्रशिक्षक, राजेश रोषन सहायक प्रबंधक, येषराम पांचे डाटा इंट्री आपरेटर, सुलेखा ठाकुर जूनियर डाटा इंट्री आपरेटर, भूपेंद्र गौतम डाटा इंट्री आपरेटर, विनोद विष्वकर्मा डाटा इंट्री आपरेटर, पुरूर्षोत्तम बैगा भृत्य की डियुटी लगाई गई है। आफलाईन डाटा इंट्री के लिए राम प्रमोद पाण्डेय प्रोग्रामर, राकेष बडकरे सहायक प्रबंधक, जी सी व्दिवेदी सहायक वर्ग - 2, राघवानंद श्याम पटवारी, जैनेन्द्रगिरी गोस्वामी डाटा इंट्री आपरेटर, नीलेश शुक्ला डाटा इंट्री आपरेटर, बृजेष पटेल डाटा इंट्री आपरेटर, वीरेंद्र सिंह भृत्य की डियुटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देष कुमार वैद्य ने कर्मचारियो से कहा है कि 3 नवंबर को प्रातः 6 बजे से शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में उपस्थित रहकर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के निर्देषन में कार्य करना सुनिश्चित करें एवं 1 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 26 मतदान दल गठन में अपना पासपोर्ट साइज का फोटो जमा कर अपना परिचय पत्र प्राप्त करें ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ