उमरिया जिले की दोनों विधानसभाओं में 17 नवंबर को होने वाले मतदान कराने कंट्रोल रूम से मतदान दल रवाना,जिले भर की 585 मतदान केंद्रों में होना है मतदान,जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में मतदान दलों को बांटी गई निर्वाचन सामग्री।
उमरिया।जिले की दोनों विधानसभाओं में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान को लेकर गुरुवार को प्रातः से ही जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बनाए ईवीएम कंट्रोल रूम से निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान दलों को रवाना किया गया इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनो विधानसभाओं मानपुर एवं बांधवगढ़ के 585 मतदान केंद्रों के मतदान दलों के साथ बात कर शांतिपूर्ण एवं जिम्मेदारी से मतदान संपन्न कराने की अपील की,जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान कई मतदान दल के अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश,मतदान दलों की सामग्री वितरण के दौरान मतदान दलों के कई अधिकारियों ने बीमारी एवं अन्य कारणों से चुनाव ड्यूटी में असमर्थता जाहिर की जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनकी जायज समस्याओं को सुनने के बाद उनकी ड्यूटी रिप्लेस करने के भी निर्देश,खास बात यह जिला प्रशासन की हौसला अफजाई करने से मतदान दलों में मतदान संपन्न कराने को लेकर उत्साह बना दिखाई दिया।
0 टिप्पणियाँ