उमरिया में विधानसभा निर्वाचन के तहत 17 नवंबर को प्रातः सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान आरंभ,जिले की दो विधानसभा बांधवगढ़ एवं मानपुर की 585 पोलिंग बूथों में शुरू हुआ मतदान,कई मतदान केंद्रों में भारी संख्या में मतदाता केंद्रों में पंहुचे,मतदाताओं में दिख रहा उत्साह।
उमरिया जिले की दोनों विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को प्रातः सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान आरंभ हुआ है बता दें मानपुर एवं बांधवगढ़ विधानसभा की 585 पोलिंग बूथों में मतदान आरंभ हुआ है कई मतदान केंद्रों में प्रातः से ही सैकड़ों की संख्या में मतदाता केंद्र के बाहर पन्हुच गए हैं सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान कराया जा रहा है,मतदान में युवा,महिलाएं और वृद्ध सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और सभी में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर उत्साह बना हुआ है।बता दें उमरिया जिले की दोनों विधानसभाओं में कुल 480005 मतदाता हैं जिसमे मानपुर में 250917 एवं बांधवगढ़ में 229088 है।
0 टिप्पणियाँ