उमरिया में चुनवा के दौरान सेक्टर ऑफिसर के ऊपर आदिवासी महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी का आरोप,शिकायत के बाद कोतवाली थाना में मामला दर्ज, पीआईयू विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ है आरोपी पंकज गुप्ता।
उमरिया जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को चुनाव की ड्यूटी पर तैनात एक एसडीओ जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था, उसके द्वारा एक आदिवासी महिला कर्मचारी से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है,पीड़ित महिला कर्मचारी के द्वारा कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 354 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है,बता दें पीआईयू विभाग में पदस्थ एसडीओ पंकज गुप्ता को बांधवगढ़ विधानसभा के पठारी क्षेत्र में चुनाव का सेक्टर अधिकारी बनाया था जहां निर्वाचन के दौरान उसने आदिवासी महिला कर्मचारी के साथ अश्लील बातें की जिसकी शिकायत पीड़ित महिला कर्मचारी के द्वारा 18 नवंबर को कोतवाली में की गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एसडीओ के विरुद्ध मामला दर्ज किया है हालांकि आरोपी एसडीओ अभी फरार है।
0 टिप्पणियाँ