उमरिया में भारी सुरक्षा के बीच हुआ मृतक गोंगपा नेता दयाराम सिंह गोंड का अंतिम संस्कार,कलेक्टर एसपी रहे मौजूद,पुलिस के साथ हिंसा और मारपीट के आरोप में जिला जेल में बंद था मृतक,जबलपुर में इलाज के दौरान हुई मौत।
बड़ी खबर उमरिया से हैं जहां जेल में बंद विचाराधीन कैदी दयाराम सिंह की मौत के बाद मंगलवार की सुबह उसका भारी सुरक्षा के बीच मृतक के गृह ग्राम हिरौली में उसका अंतिम संस्कार कराया गया है,इस दौरान जिले के कलेक्टर एसपी समेत हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहा है,बता दें मृतक दयाराम सिंह गोंड गोंगपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और बीते 26 सितंबर को उमरिया के स्टेशन चौक में पुलिस के साथ हिंसा और मारपीट मामले का आरोपी था,पुलिस ने इसी घटना में दर्ज अपराध के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था जहां उसकी तबियत बिगड़ने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान 19 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद 20-21 की दरिमयानी रात उसका शव भारी सुरक्षा के बीच मृतक के गांव पंहुचाया गया जहां आज उसका अंतिम संस्कार कराया गया है,प्रशासन ने गोंगपा नेताओ के द्वारा घटना के बाद फिर से प्रदर्शन या हिंसक आंदोलन की आशंका के मद्देनजर घटना की जानकारी के बाद से गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया था,कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया की मृतक के परिजनों के द्वारा आर्थिक सहायता सहित अन्य कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिस पर नियमतः विचार उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ