Ticker

6/recent/ticker-posts

दस माह से नही मिला वेतन,आर्थिक संकट से जूझ रहे सैकड़ो शिक्षक।



उमरिया में सैकड़ों नव नियुक्ति शिक्षको को दस माह से नहीं मिला वेतन,आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षको के परिवार,लोक शिक्षण संचनालय की लापरवाही से शिक्षको नही मिल रहा वेतन,कलेक्टर ने शीघ्र वेतन दिलाने का किया वायदा

उमरिया के शासकीय स्कूलों में पदस्थ पदस्थ सैकड़ो शिक्षको को दस माह से वेतन नहीं मिला है,ये सभी शिक्षक दस माह पूर्व ही प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा युक्ति युक्ति कारण के तहत जिले के अलग अलग शासकीय विद्यालयों में ज्वाइन कराए गए थे,विभागीय अधिकारियों द्वारा इन्हे ज्वाइन तो कराया गया लेकिन वेतन भुगतान के पोर्टल में इन शिक्षको की मैपिंग नहीं कई गई जिस वजह से इनका भुगतान ज्वाइनिंग के बाद से ही अटका हुआ है,वेतन न मिलने से शिक्षको की माली हालत खराब है और परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है हालांकि जिले के कलेक्टर ने भोपाल में बैठे अधिकारियों से चर्चा कर परेशान शिक्षको को शीघ्र वेतन दिलाने की बात कही है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ