निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सहज एवं पारदर्शी बनाने तथा कठिनाइयों को आगामी निर्वाचनों में दूर करने हेतु नोडल अधिकारियों ने दिये सुझाव
उमरिया - निर्वाचन प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार संचालित होते हैं, भारत निर्वाचन आयोग व्दारा इसके स्पष्ट गाइड लाइन, समय सीमा तथा हर समस्या का समाधान अपने निर्देशों में दे रखा है, उमरिया जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान निर्वाध, त्रुटि रहित तथा पारदर्शी तरीके से 17 नवंबर को सम्पन्न हुए हैं, जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी लोगों विशेष कर जिले के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया, आपने स्थानीय पी टी एस के सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन प्रक्रिया का आत्म अवलोकन किया तथा निर्वाचन के दौरान किसी भी असुविधा या प्रक्रिया गत कमियों की जानकारी ली तथा उन्हें दूर करने के सुझाव भी प्राप्त किये
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि निर्वाचन संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग स्पष्ट दिशा निर्देश दे रखें है, प्रक्रिया में जुड़े अधिकारी जिन्हें जो दायित्व सौंपा जाता उसका अच्छी तरह अध्ययन करें तथा जब भी अवसर आये उसका उपयोग करें, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव गोविन्द मर काम ने मानव संसाधन की जानकारी समय रहते पूरी जानकारियों के साथ उपलव्ध कराने को कहा, आपने निर्वाचन में आधुनिक तकनीक एवं एप्प का उपयोग करने की सलाह दी।
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने मतदान प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने, आयोग व्दारा जारी कैलेंडर के अनुसार सभी दायित्वों का निर्वहन करने, अपने दायित्वों की जानकारी रखने की सलाह दी।
बैठक में पी टी एस उमरिया की पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, आर ओ मानपुर कमलेश पुरी,पाली एस डी एम टी आर नागप्रशिक्षण प्रभारी डा पाण्डेय एवं डा स्वामी, निर्वाचन में कार्य करने वाले नोडल अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जन अभियान के जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ल, संजय पाण्डेय तहसीलदार, नायब तहसील दारो ने भाग लिया.
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ