उमरिया - कमिश्नर शहडोल संभाग अनिल सुचारी ने डा राजेश्वरी मरकाम नायक पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय चंदिया को मप्र्र सिविल सेवा आचरण नियम के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला उमरिया नियत किया गया है ।
ज्ञातव्य हो कि डॉ० राजेश्वरी मरकाम नायक, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, पशु चिकित्सालय चंदिया जिला उमरिया के क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर किये गये निरीक्षण में अनुपस्थित पाई गई, डॉ. नायक मुख्यालय निवास नही बनाया गया है, विभागीय कार्यों में रूचि न लेकर उदासीनता बरतने तथा विभिन्न आम व्यक्तियों द्वारा उनके विरूद्ध दर्ज सी.एम. हेल्पलाईनों की शिकायतों को समय-सीमा में समाधानकारक निराकरण न कर लंबित रखने के कारण विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नही हो पाता है, जिससे जिले की ग्रेडिंग में प्रतिकूल प्रभाव परिलक्षित होता है। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर डॉ० नायक का आचरण निर्धारित कर्तव्यों के विपरीत होने के कारण निलंबन का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है। उक्त प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर डॉ० नायक के कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने हेतु दोषी पाये जाने के कारण निलंवित किये जाने का निर्णय लिया जाता है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ