मतदान का प्रतिशत बढाने में महिलाओं एवं बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका - इला तिवारी
उमरिया . अधिक मतदान होना भारतीय संविधान तथा विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के आस्था का प्रतीक है, भरेवा गाँव उमरिया जिले के सबसे शिक्षित क्षेत्र के रूप में पहचान रखता है फिर भी भरेवा ग्राम का विगत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, इसके कारण भी हो सकते हैं, विधानसभा निर्वाचन 2023 में पूरे जिले में मतदान के लिए उत्साह का वातावरण है, भरेवा ग्राम के मतदाता भी भारी संख्या में मतदान करके अपनी जागरूकता का परिचय देंगे, यह विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने भरेवा हायर सेकेण्डरी मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता मेगा शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये, इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, सी एम एच ओ, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद , जिला समन्वयक एन आर एल एम, नोडल अधिकारी स्वीप तथा ग्राम भरेवा, पडखुरी के मतदाता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर संजय पांडे ने किया।
सी ईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि भरेवा जिले का दूरस्थ अंचल है, यहाँ श्रमिकों का पलायन तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी बाहर पढने जाते हैं, ऐसे एक मतदाता की जानकारी संकलित की गई है, उनसे बी एल ओ और परिवार जन दीपावली के अवसर पर घर आने तथा लोकतंत्र के महापर्व 17 नववंर को होने वाले मतदान के महायज्ञ में मतदान की एक आहूति अवश्य देंगें, इस कार्य में महिलाओं तथा बेटियों की अग्रणी भूमिका रहेगी। इस अवसर पर रंगोली, गीत संगीत, आदिवासी लोक नत्य तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत तथा मतदाता जागरूकता गीतों की प्रस्तुति दी गई।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ