नौरोजाबाद राम लीला मैदान में कार्यक्रम संपन्न
मानव श्रृंखला ,जागरूकता गीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया
सौ प्रतिशत मतदान करेंगे नौरोजाबाद का नाम करेंगे
उमरिया . नौरोजाबाद के रामलीला मैंदान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत के कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने नगर के वरिष्ठ नागरिकों का फूल माला से सम्मान किया एवं 17 नवम्बर मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिले के आइकान इण्डिया आयडल में सहभागिता निभाने वाले जीशान तथा उनकी पांच वर्षीय बेटी हूरिया फातिमा व्दारा प्रस्तुत गीत मतदान उत्सव जैसा, इसे मिलकर मनायेंगे, अपना कर्तव्य निभायेंगे, वोट डालने जायेंगे की प्रस्तुति की सबने सराहना की, इस अवसर पर विजरहिया के लोक कलाकारों ने विभिन्न नृत्यो के माध्यम से मतदान की अपील की, कार्यक्रम में उ.मा.वि. नौरोजाबाद, वैष्णवी स्कूल, सरस्वती स्कूल के बच्चों व्दारा गीत, नाटक, डांस की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत तथा जी एम के वरिष्ठ मतदाताओं जसवंत सिंह, कंही लाल कोल, विक्रम सिंह, ददलानी सिंह, बेसनिहा बाई, कमली बाई को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम , सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी, एस डी एम पाली टी आर नाग, जी एम जोहिला क्षेत्र कैलाश चंद्र साहू, एपी एम जी श्यामला राव , मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जिला समन्वयक एन आर एल एम , महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, कार्य पालन यंत्री आर ई एस, कंनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी , जिला खनिज अधिकारी फरहत जहाँ, सहित अन्य जिला प्रमुख एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ