Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल कांड के बाद उमरिया में रेत माफिया के खिलाफ जागा माइनिंग अमला, रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर किए जब्त।



उमरिया।समीपी जिला शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने आए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मार देने की घटना सामने आने के बाद उमरिया जिला प्रशासन ने जिले में रेत माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने पर उतरा है,कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के निर्देशन में सोमवार को खनिज विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय से लगे डेंगरहा नाला,चंदिया से से लगे खैरभार, बांका साहित् मानपुर क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर छापामार कार्यवाही की गई जहां बड़ेरी में एक ट्रैक्टर एवं बम्हनगवां में एक ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए जब्त किया गया है,उक्त वाहनों पर मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 2022 के  प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।  

कार्यवाही में सहायक खनि  अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, प्रभारी खनि निरीक्षक नरबद सिंह आर्मो, सैनिक बी के रावत समेत अमला उपस्थित रहा।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ