Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम टगराटोला में मतदाता जागरूकता के तहत कार्यक्रम संपन्न

 

टगराटोला के मतदाताओं ने ठाना है-  100 प्रतिशत मतदान कराना है

उमरिया  । भारत निर्वाचन आयोग सतत रूप से लोकतंत्र में हर मतदाता की भागीदारी मतदान के माध्यम से करने पर जोर देता है। देश के विकास में हर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करके अपनी अहम भूमिका निर्वहन करता है। मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं है बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है। हम एक स्वतंत्र देश का नागरिक हैं। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर हम एक योग्य व्यक्ति को चुन सकते हैं और अपने देश के विकास में भागीदार हो सकते हैं। इसलिये आवष्यक है कि 17 नवंबर को सभी मतदाता शत प्रतिषत मतदान करें । उक्त आशय के विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने ग्राम टगराटोला में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत ने वरिष्ठ मतदाता एवं नवीन मतदाताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें 17 नवंबर मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु प्रेरित किया एवं उनसे कहा गया कि आप स्वयं तो मतदान करें ही तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।  

 सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि निवार्चन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं, धात्री मतदाताओं को सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि हर मतदाता अपने मत का उपयोग करे।  जिले में 10 ऐसे मतदान केंद्र है जहाँ 90 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ है । वहाँ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो मतदाता ग्राम के बाहर है उन्हें मतदान दिवस के दिन ग्राम में बुलाकर मतदान के लिए प्रेरित करे । उन्होंने बच्चों से अपील करते कहा कि आप अपने घरों में माता पिता, चाचा चाची, नाना नानी, दादा दादी को मतदान करने के प्रेरित करे। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत करकेली प्रेरणा सिंह, स्वीेप नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्याउ में ग्रामीण जन उपिस्थरत रहे 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ