Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली के अवसर पर सुरक्षात्‍मक साधन अपनाते हुये पटाखे के विक्रय हेतु स्‍थान निर्धारित करें- कलेक्‍टर

 


उमरिया .दीपावली त्‍यौहार के अवसर पर पटाखो के लाईसेंस जारी किये जायेगे। पटाखो का विक्रय एसडीएम व्‍दारा चिन्हित स्थानो मे ही किया जा सकेगा। पटाखे के विक्रय के लिये लाईसेंस लेना आवश्‍यक है। जिन स्‍थानो पर पटाखो का विक्रय किया जाये वह स्‍थान बसाहट से दूर होना चाहिये। दुकानो मे बिजली कनेक्‍शन व्‍यवस्थित होना चाहिये, अग्नि शमन यंत्र तथा बालू आदि की व्‍यवस्‍था अनिवार्य रूप से की जाये। यह निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने संबंधित एसडीएम तथा तहसीलदारो एवं थाना प्रभारियो को दिये है। बैठक में अपर कलेक्‍टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह,मानपुर कमलेश पुरी, पाली टी आर नाग, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी तथा तहसीलदार उपस्थित रहें। 

 संबंधित एसडीएम व्‍दारा बताया गया कि उमरिया नगर में छटन कैंप एवं कृष्‍णताल में, चंदिया मे हाईस्‍कूल के पीछे, नौरोजाबाद में एसईसीएल बिरसा मुण्‍डा ग्राउण्ड  तथा कुर्रहा में पाली मे तालाब के पास, प्रकाश नगर तथा चौरी मे तथा मानपुर तहसील मे मानपुर मे स्‍टेडियम के पास, इंदवार तथा अमरपुर में परंपरागत स्‍थानो मे पटाखे विक्रय की व्‍यवस्‍था की जायेगी। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ