उमरिया। जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मानपुर प्रत्याशी राधेश्याम कड़िया के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा उतर आया है सोमवार की रात प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किसान मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने यह जानकारी मीडिया तक पहुंचाई है डॉक्टर सुनीलम ने बताया है कि वह पीड़ित किसान आदिवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर काम करते रहे हैं उनके संज्ञान में यह बात आई है कि उमरिया में पुलिस प्रशासन के द्वारा मानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार एवं उत्पीड़न के मामले उठाने वाले राधे श्याम काकोडिया के ऊपर फर्जी मुकदमा लगाकर उन्हें जेल में बंद किया गया है और वह जेल के भीतर से ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मानपुर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा उनके चुनाव अभियान में उनके साथ है और उन्हें जिताने का पूरा प्रयास करेगा बता दे राधेश्याम कड़िया जिला मुख्यालय उमरिया में प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हिंसा एवं मारपीट के मामले में जेल में बंद है और जेल के भीतर से ही उन्होंने मानपुर विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले नामांकन भरा है और प्रत्याशी के रूप में सामने हैं।
0 टिप्पणियाँ