अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई गई शपथ
उमरिया - निर्वाचन के लिए मतदान 17 नवंबर को संपन्न होगा । मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । जिला मुख्यालय के जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 80 प्लस मतदाताओ को अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम व्दारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया एवं मतदान दिवस 17 नवंबर को सपरिवार मतदान करने की अपील की गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद ंिसह मरकाम ने कहा कि दोनो विधानसभा क्षेत्रो क्रमशः 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर में मतदान 17 नवंबर को संपन्न होगा । उन्होने मतदाताओं का आव्हान करते हुए कहा कि सभी जन अपने मत का उपयोग करें एवं आस पड़ोस, युवा, महिला पुरूष मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित करें । मतदान करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है ।
उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग व्दारा बुजुर्ग मतदाताओं को नई सुविधा प्रदान की जा रही है । ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक जाकर मतदान नही कर सकते है, वे अब घर से ही मतदान कर सकेगे । इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं तथा धात्री माताओ को मतदान के समय मतदान केंद्र में ज्यादा समय नही लगे इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग व्दारा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
इस अवसर पर शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कार्यक्रम में राजीव गुप्ता उपसंचालक सामाजिक न्याय द्वारा 17 नवंबर को मतदान का उपयोग करने का आव्हान किया गया। जिले के स्वीप आईकान सोहनलाल एवं टीम द्वारा मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं द्वारा सेल्फी पाईट पर सेल्फी ली गई । कार्यक्रम में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं सहित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उमरिया स्टाफ द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया गया। कार्यक्रम का संचालन सैमलाल बैगा एवं आभार प्रदर्शन प्रदीप पटले द्वारा किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ