Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन

 

उमरिया . मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल व्दारा जारी कार्यक्रम अनुसार पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्ध्द को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने  जिला मुख्यालय मे पदस्थ अन्य विभाग के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है । 

 मतदान दल एवं अधिकारी , कर्मचारियों हेतु वाहन शासकीय , अशासकीय वाहन परिवहन हेतु अधिग्रहण करने एवं अशासकीय वाहन मालिको से बैंक पासबुक की फोटोकापी किराया भुगतान हेतु प्राप्त करने , नोडल अधिकारी व्दारा वाहनो मे पीओएल देने के लिए अमित सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ को, अधिकारियों , कर्मचारियों की सूची प्राप्त करने, मतदान दलों का गठन एवं मतदान कर्मियो के नियुक्ति आदेश जारी करने तथा प्रशिक्षण हेतु आदेश तामील करने का दायित्व धीरेंद्र सिंह राजपूत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को, कम्प्यूनिकेशन इलेक्शन प्लान मतदान केंद्रां मे मोबाइल, इंटरनेट कनेक्टिविटी का दायित्व विपीन पाण्डेय प्रबंधक ई गर्वनेंस मैनेजर को, मतदान कर्मियो के प्रशिक्षण की व्यवस्था का दायित्व सुशील मिश्रा व्याख्याता जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को सौंपा गया है । 

 इसी तरह ईव्हीएम को निर्वाचन हेतु तैयार करने, निर्वाचन हेतु तैयार कर उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम मे रखवाने तथा मतदान पश्‍चात पुन: स्ट्रांग रूम मे व्यवस्थित रखवाने का दायित्व एसके तिवारी अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कों, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन तथा शिकायतों की मानीटरिंग का दायित्व मीनाक्षी इंगले डिप्टी कलेक्टर को, मतदान दलों को प्रदाय की जाने वाली सामग्री को थैलियो मे रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मतदान दलों को सामग्री वितरण दिवस को निर्धारित स्थान से सामग्री वितरण कराने की व्यवस्था कराने, मतदान के उपरांत मतदान दलों से वापस सामग्री की निर्देशानुसार सीलिंग कराने एवं उसे स्टोर मे संग्रहित कराने का दायित्व डीलन सिंह मरावी अधीक्षक भू अभिलेख को, मतपत्रों , ईव्हीएम मतपत्रो को आंकलन कर छपवाने की व्यवस्था, मतपत्र प्राप्त होने पर कोषालय के डबल लाक मे सुरक्षित रखने, प्रेस मे छपवाकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ लाने तथा सामग्री वितरण के समय मतपत्र वितरण कराने का दायित्व दिलीप सोनी नायब तहसीलदार को सौंपा गया है । 

 इसी प्रकार जनपद स्तर पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था , सामग्री वितरण एवं बैरीकेटिंग की व्यवस्था, मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, पाली, मतदान दलों को ओ आर एस पाउडर व अन्य संगत दवाईयो की व्यवस्था का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को, मतदान कर्मियों , जोनल, सेक्टर अधिकारियों के मानदेय का आनलाईन भुगतान कराने का दायित्व सतेंद्र मिश्रा सहायक कोषालय अधिकारी को तथा प्रेस नोट तैयार कराने का दायित्व जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी को सौपा गया है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ