उमरिया - विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नरवार-25 एवं कौडिया तथा मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरेवा एवं मुगवानी मे किया गया शिविरो का आयोजन किया। जिसमे जिला, खण्ड एवं मैदानी अमले के साथ ही जनप्रतिनिधियो एवं बडी संख्या मे ग्रामीणो तथा हितग्राहियो ने भाग लिया।
करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कौडिया मे आयोजित शिविर को संबोधित करते हुये कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगो के बीच मे जाकर केंद्र एवं राज्य सरकार कि योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। आपने शिविर मे उपस्थित जन समूह में संबधित विभागो के स्टालो मे जाकर योजनाओ की जानकारी प्राप्त करने तथा उनका लाभ लेने के लिये आगे आने को कहा।
सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि इसके पूर्व भी शिविर आयोजित किये गए हैं, उसके बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। योजना के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के साथ ही उन्हें योजना के बारे में जानकारी देना है। अंतिम छोर के व्यक्ति को पहली पंक्ति में लाना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यात्रा के माध्यम से एक छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ प्रदाय की जा रही है। योजनाओं का लाभ पाने के लिए ईकेवाईसी अवश्य कराये। ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाओं का छिड़काव किये जाने की सुविधाएं है। एन आर एलएम की दीदियों के द्वारा विभिन्न वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मिथिलेश पयासी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से सरकार हर वर्ग के लोगो को योजनाओ का लाभ देने का संकल्प लिया है। चाहे किसानों के लिये हो, चाहे महिलाओ के लिए हो, चाहे युवा हो सभी वर्ग के लिये योजनायें संचालित की है। महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना, लाड़ली बहनो को लाडली बहना योजना, किसानों को कृषि यंत्र , जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर मे नल से जल पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। नलो में टोटी लगा कर रखे ताकि पानी व्यर्थ नही बहे, बच्चों को आंगनबाड़ी भेजे । कार्यक्रम में हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई कि भारत को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेगे। भारत की एकता को सुदृण करेंगे और देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करेगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएगे।
इसी तरह करकेली जनपद के नरवार-25 में आयोजित शिविर में तहसीलदार चंदिया, सीईओ जनपद पंचायत प्रेरणा सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, पंकज तिवारी की उपस्थिती मे शिविर का आयोजन कर आम जन को शासकीय योजनाओ की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरेवा एवं मुगवानी मे शिविरो का आयोजन किया गया। जिसमें सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेन्द्र त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, मौजीलाल चौधरी सहित ग्राम पंचायत सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा बडी संख्या में ग्रामीणो ने भाग लिया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ