उमरिया - माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल व्दारा हायर सेकेण्डरी परीक्षा का टाईम टेबिल जारी कर दिया गया है । जारी टाईम टेबल अनुसार हायर सेकेण्डरी 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी । परीक्षा प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी ।
जारी टाईम टेबल अनुसार कक्षा 12वीं के हिंदी विषय की परीक्षा 6 फरवरी को कराई जायेगी। 8 फरवरी को अंग्रेजी, 10 फरवरी को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग,
12 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एंड फिसरीज , विज्ञान के महत्व , भारतीय कला का इतिहास, 13 फरवरी को मनोविज्ञान, 15 फरवरी को बायोटेक्नालॉजी, गायन-वादन, तबला, पखावज, 16 फरवरी को बायोलॉजी, 17 फरवरी को इंफर्मेटिक्स प्रैक्टिस, 20 फरवरी को संस्कृत, 21 फरवरी को रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साइंस एण्ड मैथमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन, पोषण और कपड़ा, 23 फरवरी को समाज शास्त्र, 27 फरवरी को गणित, 28 फरवरी को शारीरिक शिक्षा, एनएसक्यूएफ, 29 फरवरी को राजनीति विज्ञान, 2 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइन, एनोटोमी फि जियोलॉजी एंड हेल्थ , 4 मार्च को कृषि, मानविक्री, होम साईन्स, बुक कीपिंग, एकाउन्टेंसी, 5 मार्च को उर्दू, मराठी की परीक्षायें आयोजित होंगी।
@schooledudept.mp/
समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में 5 मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 6 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 के मध्य संचालित की जाएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जावे। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 8.50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनिट के (प्रातः 8.55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें।
मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है. किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रायोगिक विषयों को छोडकर समस्त विषय के प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा, एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंकों के प्राप्ताक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ