Ticker

6/recent/ticker-posts

स्टेडियम ग्राउण्ड उमारिया में 67वी राज्य स्तरीय शालेय बालक, बालिका 19 वर्ष हॉकी प्रतियोगिता संपन्न

 

बालक वर्ग में शहडोल संभाग एवं  बालिका वर्ग में ग्वालियर संभाग रही विजेता

मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को किया गया पुरुस्कार वितरित

उमारिया।  खेलो का हमारे जीवन मे हमेशा से महत्व रहा है।  खेल में हार जीत मायने नही रखती है, बल्कि खेल में मिली हार से सबक लेकर अगले खेल में अच्छा खेले। खेल खेलने से हमारा शारीरिक एवं  बौद्धिक विकास होता है । उक्त आशय के विचार अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम ने जिला मुख्यालय उमारिया के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित 67वी राज्य स्तरीय शालेय बालक, बालिका 19 वर्ष हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया है। 

   उन्होंने कहा कि खेल के दौरान सभी संभाग के खिलाड़ियों ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों में रोमांच भरा है, जो बधाई के पात्र है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की  कामना की। इस अवसर पर हॉकी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता रही शहडोल संभाग , उप विजेता भोपाल संभाग एवं तृतीय स्थान पर रही नर्मदापुरम टीम को मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार वितरित  किया गया । 

 इसी तरह बालिका वर्ग में विजेता रही ग्वालियर संभाग , उप विजेता रही शहडोल संभाग टीम एवं तृतीय स्थान पर रही भोपाल संभाग टीम को पुरुस्कार वितरित किया गया। इसके साथ शहडोल संभाग टीम से खेल में अच्छा खेल का प्रदर्शन करने वाले राजा भैया कोरी को सम्मानित करते हुए पुरूस्कार वितरित किया गया । इसके अलावा टीम के कोच, मैनेजर, 

मैच के दौरान अपनी सेवा देने वाले स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग सहित स्कूलो के प्राचार्यो का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि उमारिया से बालक एवं बालिका वर्ग हॉकी के खिलाड़ी है, जिन्होंने देश मे अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने विजेता एवं उप विजेता टीम एवं खेल में  अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गौर ने बताया कि आयोजित  19 वर्ष बालक बालिका प्रतियोगिता के 67वें राज्य  स्तरीय हांकी प्रतियोगिता में मप्र के संभागों में शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, सागर, भोपाल , उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जनजातीय विकास विभाग के 450 खिलाडी, कोच, जनरल मैनेजर्स, आफीसिसियल्सम शामिल हुए है, जिन्होंने अपने जौहर का प्रदर्शन मैदान में किया है।

इस अवसर पर संचालक शहडोल शिक्षा विभाग उमेश कुमार धुर्वे,सहायक संचालक शहडोल रईश अहमद, डीपीसी सुमिता दत्ता, डाईट प्राचार्य प्रतिभा सिंह परिहार, प्राचार्य कन्या विद्यालय ललन सिंह मरावी, शिक्षक राज कुमार महोबिया, क्रीड़ा अधिकारी शेख सलीम, नवोदय विद्यालय के व्हाईस प्रिसिपल सुभाष तिवारी , मेंहदी हसन, राजेन्द्र कोल, नीरज चंदानी, पुष्पेंद्र सिंह, सहित खिलाडी, कोच एवं खेल प्रेमी तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील मिश्रा ने किया । कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ