उमरिया . विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए उमरिया जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर की मतगणना 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से पालीटेक्निक उमरिया में की जाएगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया की उपस्थिति में संबंधित रिटर्निग आफीसर, सहायक रिटर्निग आफीसर तथा सहायक रिटर्निग आफीसरों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार बिंदुवार तैयारियों की समीक्षा की।
आपनें कहा कि मतगणना दलों तथा स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम पहुंचाने वाले दलों का पूर्व से ही प्रशिक्षण करा दिया जाए। चक्रवार होने वाली मतगणना की मैन्युअल एवं कम्प्यूटर सीट का गहन निरीक्षण करने के पश्चात ही फाईनल किया जाए। मतगणना दल समय पर अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना कक्षों में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जाए। मतगणना स्थल पर जहां पार्किग की व्यवस्था की गई है वहीं पर वाहन खड़ा करें। मतगणना केंद्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों के चाहे जाने पर अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करें। आपने कहा कि प्रेक्षक कक्ष, रिटर्निग आफीसर कक्ष, मीडिया कक्ष में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करा दी जाए। मतगणना स्थल में किसी भी व्यक्ति को चाहे वह मतगणना दल का सदस्य हो , या अभ्यर्थियों के एजेंट हो, को मोबाइल ले जाने की सुविधा नही रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग व्दारा जिन मीडिया कर्मियों को मतगणना प्रवेश पत्र जारी किए गए है वे मीडिया कक्ष तक ही केवल मोबाइल ले जा सकेगे। मीडिया कक्ष से मतगणना हाल तक मोबाइल की सुविधा मीडिया कर्मियों को भी उपलब्ध नही रहेगी । जनसपंर्क अधिकारी के साथ मीडिया कर्मियों के छोटे छोटे दल मतगणना कक्ष तक कैमरा या वीडियों कैमरा ले जा सकेगे, लेकिन इस दौरान वे किसी ईव्हीएम मशीन में परिणाम का वीडियो नही बना सकेगे, केवल मतगणना कक्ष की व्यवस्था के ही वीडियो बना सकेगे ।
उन्होाने मतगणना केंद्र में फोटोकापी की व्यवस्था, मशीनों की सीलिंग तथा मतगणना के पश्चात आयोग के निर्देशानुसार किए जाने वाले अन्य निर्वाचन कार्याे से संबंधित कार्याे की तैयारियों की भी समीक्षा की ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट।)
0 टिप्पणियाँ