बांधवगढ़ में मैन एनिमल कॉन्फ्लिक्ट रोकने प्रबंधन का बड़ा फैसला, कोर सीमा से लगे आधा दर्जन गांवो में हिंसक वन्य जीवों की रोकथाम के लिए फेंसिंग में दौड़ाया जायेगा सोलर करंट,मार्च के बाद से अब तक बाघ के हमले से हो चुकी हैं छह मौतें।
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे आधा दर्जन गांवो में बीते नौ माह के भीतर बाघ के हमले से छह ग्रामीणों की मौत के बाद पार्क प्रबंधन ने मैन एनिमल कॉन्फ्लिक्ट को रोकने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है,पार्क प्रबंधन बाघ के हमले से लगातार प्रभावित आधा दर्जन गांवो में तारबंदी के जरिए सोलर करंट फैलाएगा,प्रबंधन का दावा है की जैसे ही वन्य जीव फेंसिंग को लांघने की कोशिश करेगा सोलर पैनल करंट के झटके से वापस जंगल की ओर लौट जाएगा,और ग्रामीणों को बाघ तेंदुआ और जंगली हाथियों के उत्पात से निजात मिलेगी,
बता दें बांधवगढ़ में बाघ तेंदुए के अलावा वर्तमान में जंगली हाथी भी गांवो में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं जिसके कारण लगातार वन विभाग और ग्रामीणों के बीच द्वंद बढ़ रहा है,हिंसक जानवर ग्रामीणों की फसल और घर तो तबाह ही करते हैं इसके अलावा ग्रामीणों को जनहानि का भी खामियाजा उठाना पड़ रहा है,ग्रामीणों को हिंसक वन्य जीवों के उत्पात से निजात दिलाने प्रबंधन ने फेंसिंग में सोलर करंट फैलाने का निर्णय लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ