उमरिया।जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम गुरुवाही में जंगल से लगे खेत में लकड़ी बीनने गई महिला के ऊपर भालू ने हमला कर दिया है महिला की चीख सुनकर समीप ही काम कर रहे ग्राम के सरपंच सहित पांच अन्य उसे बचाने गए जहां भालू ने सभी के ऊपर हमला कर घायल कर दिया है,हमले में घायल महिला का नाम शंकुतला सिंह की मौत हो गई है,वहीं सरपंच कृष्णपाल सिंह के अलावा राम सिंह भगवतदीन प्यारेलाल एवं अच्छे लाल घायल हैं सभी घायलों में से सरपंच कृष्णपाल समेत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं बाकी अन्य चार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
बांधवगढ़ के समीपी गांवो में हिंसक वन्य जीवों का आतंक जारी
बीते कई माह से टाइगर रिजर्व के समीपी गांवो में बाघ तेंदुए भालू सहित अन्य कई हिंसक वन्य जीवों का आतंक बना हुआ है,ग्राम गुरुवाही के समीप खेतो तक भालू का पंहुचना यह साबित करता है पार्क के वन्य जीवों का समीप के गांवो में दखल बरकरार है जो ग्रामीणों के लिए खतरनाक है और पार्क प्रबंधन के लिए चिंता का विषय भी।
0 टिप्पणियाँ