उमरिया।राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जैसवाल शुक्रवार को कटनी से उमरिया जिले के प्रवास पर पहुंचे जहां ग्राम देवरा में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया है ग्रामीणों ने राज्य मंत्री से गांव में बिजली की समस्या से अवगत कराया है और गांव के समग्र विकास की मांग की है।इस दौरान सरपंच बब्बन सिंह सचिव तोता राम यादव नीरज सिंह छत्रपाल सिंह वंश रूप यादव द्रुपद सिंह राजेश यादव पंकज यादव जेपी आदि लोग मौजूद रहे।
उमरिया में हुआ स्वागत
प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के उमरिया जिले मे प्रथम आगमन पर जिले भर मे गर्म जोशी से स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय उमरिया मे विधायक शिवनारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, तहसीलदार सतीश सोनी, सहायक संचालक जनसंपर्क गजेन्द्र व्दिवेदी, दिलीप पाण्डेय, मिथलेश पयासी, आशुतोष अग्रवाल, राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, संतोष गुप्ता, सुमित गौतम, दीपक छतवानी, ज्ञानेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कोल, सुजीत भदौरिया, नीरज चंदानी, संजय तिवारी, विक्रम सिंह, राहुल लालवानी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो, गणमान्य नागरिको ने स्वागत किया। मंत्री श्री जायसवाल का चंदिया, नौरोजाबाद, पाली तथा घुनघुटी आदि स्थारनों में स्वागत किया गया ।
0 टिप्पणियाँ