Ticker

6/recent/ticker-posts

24 घंटे में दो बाघों की मौत से हड़कंप,इधर उमरिया गांव में घुसा बाघ,तो दूसरी तरफ कुसुमहा में चरवाहे को किया घायल।



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 24 घंटे के भीतर दूसरे बाघ की मौत से हड़कंप,प्रबंधन की लापरवाही उजागर,अब तक 14 बाघों की मौत से प्रबंधन की कार्यशैली पर उठे सवाल,ग्राम उमरिया में घुसा बाघ,तो कुसुमहा में चरवाहे को किया घायल।


उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला जारी है,मंगलवार की सुबह एक बाघ की मौत के ठीक 24 घंटे के भीतर ही उसी परिक्षेत्र में एक बाघ की और मौत हो जाने से हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई है,घटना ताला कोर परिक्षेत्र के किला रोड की है,जहां बुधवार को बाघ का क्षत विक्षत शव मिला है,बांधवगढ़ में इस साल अब तक 14 बाघों की मौत हो चुकी है,बुधवार को मिले बाघ के शव को लेकर प्रबंधन का दावा है पहले मारे गए बाघ से इस बाघ का आपसी लड़ाई में दोनो बाघों बाघों की मौत हुई है लेकिन असलियत मृत बाघ के पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

गांव में घुसा बाघ एक को किया घायल।



वहीं टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे पतौर कोर परिक्षेत्र के उमरिया गांव में बाघ घुस गया जहां लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया रेंजर सहित वन विभाग की टीम बाघ को गांव से बाहर खदेड़ने में जुटी है।

कुसुमहा में चरवाहे को बाघ ने किया घायल।


बांधवगढ़ में बाघों का आतंक भी जारी है,पनपथा कोर परिक्षेत्र में जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीण झल्ला पाल उम्र 55 साल के ऊपर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल झल्ला को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ