उमरिया में भूमाफियाओं का अनोखा कारनामा,सरकारी भूमि को किराए में देकर कर रहे अवैध व्यापार,जानकारी के बाद प्रशासन दिया कार्यवाही का भरोसा।
सुनिए चरवाहे की बात
उमरिया भूमाफियाओं के लिए चारागाह बन गया है,रोज भूमाफिया कहीं सरकारी तो कहीं निजी जमीनों को हड़पकर अवैध व्यापार कर रहे हैं,ऐसे ही एक मामले में भूमाफियाओं की अनोखी करतूत उजागर हुई है नगर के झिरिया मोहल्ला में भूमाफिया संतोष गुप्ता निवासी खलेसर ने शहर के बीचों बीच की बेशकीमती सरकारी जमीन को बकरी चराने चराने वाले चरवाहे को किराए पर दे दिया है चरवाहे गुलफाम से भूमाफिया संतोष हर माह तीन हजार रुपए सरकारी जमीन में बकरी बांधने के एवज में वसूल कर रहा है।
एसडीएम ने दिया कार्यवाही का भरोसा
चरवाहे गुलफाम ने बताया की भूमाफियाओं द्वारा महज बकरी बांधने के लिए प्रति माह तीन हजार रुपए किराया वसूला जा रहा है,इस मामले की जानकारी के बाद एसडीएम अमित सिंह ने भूमाफिया के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही है,एसडीएम ने बताया है की उनके द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए मौका निरीक्षण किया गया है और शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ