Ticker

6/recent/ticker-posts

नागपुर सहित राज्य के बैतूल और दतिया में मिली जिले से गुमशुदा चार किशोरियां,दस्तयाबी कर पुलिस ने सुरक्षित घर पहुंचाया



उमरिया पुलिस ने बीते 72 घंटे में जिले के अलग अलग थानों से लापता हुई चार किशोरियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है,किशोरियों को प्रदेश के दतिया बैतूल के अलावा महाराष्ट्र राज्य के नागपुर से दस्तयाब किया गया है।


उमरिया।जिले की पुलिस ने जिले के अलग अलग थानों से गुमशुदा चार नाबालिक किशोरियों को 72 घंटे के भीतर सफलता पूर्वक दस्तयाब कर लिया है,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने जानकारी देते हुए बताया है की फरियादी निवासी अखडार द्वारा थाना चंदिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपनी पत्नी के साथ मिट्टी के बर्तन बेचने के बाद शाम 06 बजे घर बापिस आया तब उसकी लडकी कमला (परिवर्तित नाम) उम्र 15 साल घर पर नही थी आसपास व संभावित सभी जगहो पर पता किया परंतु कोई पता नही चला । रिपोर्ट पर थाना चंदिया में अपराध क्रमांक 141/23 धारा 363 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया,इसी प्रकार फरियादी निवासी ग्राम पिपरिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी लडकी रानी (परिवर्तित नाम) उम्र 14 साल स्कूल से घर बापिस आयी फिर बिना बताये कही चली गई जो वापिस नही आई जिसके बारे में आसपास पता किया पंरतु कोई पता नही चला, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 499/23 धारा 363 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया।

तीसरा मामला फरियादी निवासी कंचनपुर द्वारा थाना नौरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी पुत्री क्रमशः नूरजहां (परिवर्तित नाम) उम्र 14 साल व मुमताज (परिवर्तित नाम) उम्र 15 साल घर से स्कूल के कहकर निकली परंतु शाम तक घर वापिस नही आई, रिश्ते में दोनो चचेरी बहिने है दोनो का संभावित सभी जगहो पर पता तलाश किये परंतु कोई पता नही चला रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 546,547/23 धारा 363 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

उपरोक्त चारो प्रकरणो में विवेचना टीम द्वारा कायमी के तत्काल बाद से ही गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रयास शुरू कर दिये गये । मामले में घटना स्थल व निवास स्थान के आसपास के लोगो से पूछताछ कर साक्ष्य संकलित किये गये । प्राप्त भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार गुम बालिकाओं के होने के संभावित स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा जाकर कार्यवाही की गई । पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणाम स्वरूप चारो गुम बालिकाओ को नागपुर (महाराष्ट्र), दतिया (म.प्र.) एवं बैतूल (म.प्र.) से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई । 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ